मेदिनीनगर: एसीबी ACB की टीम ने ज़िले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत एक रोजगार सेवक मोहम्मद अब्दुल रहमान को रिश्वत के बतौर 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसीबी को ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दी थी कि रोजगार सेवक द्वारा किसी की कार्य के लिए रिश्वत मांगी जाती है।
परेशान होकर शंभू ने इसकी शिकायत ACB में की
फॉर्म पर साइन करने के बदले रोजगार सेवक अब्दुल रहमान 10 हजार रुपए घूस की मांग कर रहा था। शंभू ने फॉर्म पर साइन करने के लिए अब्दुल रहमान से कई बार आग्रह किया।
लेकिन उसने घूस लिए बिना साइन करने से इनकार कर दिया। इसके बाद परेशान होकर शंभू ने इसकी शिकायत ACB के पलामू प्रमंडलीय कार्यालय में दर्ज कराई।
ACB ने अपने स्तर से जांच में मामले को सही पाया। इसके बाद रोजगार सेवक को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई गई।
तय हुआ कि शिकायकर्ता शंभू ब्लॉक कार्यालय में घूस की रकम देगा। उसी वक्त ACB उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लेगी।
प्लान के मुताबिक शिकायतकर्ता से जैसे ही रोजगार सेवक ने घूस लिया, वहां मौजूद ACB टीम ने उसे धर दबोचा।
रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एसीबी ने जांच को तो शिकायत को सही पाया। मंगलवार को एसीबी की टीम ने मौके पर अब्दुल रहमान द्वारा रोजगार गारंटी अधिनियम के फॉर्म पर हस्ताक्षर के लिए गए 10 हजार रिश्वत के तौर पर रकम वसूलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने के बाद रोजगार सेवक को ACB कार्यालय लाया गया।