नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश की राजधानी में बरकरार ऑक्सीजन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई।
कोर्ट ने तीखे लहजे में कहा कि आप अंधे हो सकते हैं, लेकिन हम नहीं हैं।
कोर्ट ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी सरकार इतनी असंवेदनशील कैसे हो सकती है, ये बात समझ से परे है।
देशभर में जारी कोरोना वायरस की दूसरी खतरनाक लहर के बीच दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने ऑक्सीजन की कमी के मामले में केंद्र सरकार को एक बार फिर से फटकार लगाई है।
हाईकोर्ट ने कहा कि केंद्र जिस तरह का असंवेदनशील रवैया दिखा रहा है वो लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है।
कोर्ट का कहना था कि वो इस बात को लेकर बेहद संवेदनशील है कि लोगों को तत्काल ऑक्सीजन मिले।
हाईकोर्ट पिछले कई दिनों से लगातार ऑक्सीजन की किल्लत पर सुनवाई कर रहा है।
हाईकोर्ट ने केंद्र को दिल्ली के हिस्से की 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आज सप्लाई करने का निर्देश दिया था।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार आज दिल्ली को 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं करती है तो इसे अवमानना की कार्रवाई करेंगे।
लेकिन अभी तक हालात जस के तस हैं। दिल्ली सरकार की उस याचिका पर भी कोई फैसला नहीं हो सका है जिसमें सेना की मदद लेने की मांग की गई थी।