रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन के नाम का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी की कोशिश मामले की जांच साइबर सेल ने शुरू कर दी है।
मामले में साइबर सेल को पश्चिम बंगाल के कनेक्शन का पता चला है।
मामले की जांच साइबर डीएसपी यशोधरा और उनकी टीम कर रही है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है।
मामले में साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम काम कर रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को रांची के उपायुक्त के नाम का फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी की कोशिश की जा रही थी।
सोमवार को एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए उपायुक्त के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे गए थे।
ठग ने फोन पे या गूगल पे से पैसा भेजने को कहा था। जैसे ही मामले की जानकारी उपायुक्त को मिली, तो उन्होंने रांची के एसएसपी को मामले की सूचना दी।
मामले में अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज करने और आरोपित को ट्रेस कर गिरफ्तार करने को कहा।
डीसी ने कहा कि वह फेसबुक पर है ही नहीं। साइबर अपराधियों द्वारा इस नंबर 9455154044 से पैसे की मांग की जा रही थी।