न्यूज़ अरोमा रामगढ़: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने 20 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है।
एसपी प्रभात कुमार ने रामगढ़ थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विनय कुमार को डायल -100, वेस्ट बोकारो ओपी में पदस्थापित दिवाकर तिवारी को डायल-100, बासल थाना में पदस्थापित अमित कुमार मार्डी को गोला थाना, नरेंद्र कुमार को रजरप्पा थाना, भदानीनगर ओपी में पदस्थापित विक्रम शील को गोला थाना, सिद्धांत को रामगढ़ थाना, अक्षय कुमार को भुरकुंडा ओपी, पुलिस केंद्र में पदस्थापित दुर्गाशंकर मंडल को रामगढ़ थाना, रामसरिख तिवारी को रजरप्पा थाना, अभय कृष्ण गिरी को रामगढ़ थाना, मेंजारी बिरुआ को रामगढ़ थाना, श्याम भगत को रजरप्पा थाना, बरलंगा थाना में पदस्थापित जमादार परमहंस प्रसाद को भुरकुंडा ओपी, रजरप्पा थाना में पदस्थापित जमादार अखिलेश कुमार को बासल थाना, गोला थाना में पदस्थापित जमादार संतोष कुमार सिंह को भदानीनगर ओपी, महेंद्र मिश्रा को बासल थाना, मांडू थाना में पदस्थापित जमादार नूतन आशीष तिर्की को भदानीनगर ओपी, पतरातू थाना में पदस्थापित संजय कुमार सिंह को भदानीनगर ओपी, बासल थाना में पदस्थापित संजय कुमार सिंह को महिला थाना, रजरप्पा मंदिर ओपी में पदस्थापित दिलीप कुमार पासवान को बरलंगा थाना भेजा है।
एसपी ने सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश भी दिया है।