झारखंड : COVID ड्यूटी कर रही नर्सिंग छात्राओं को पांच हजार प्रतिमाह देना का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने एसएनएमएमसीएच कैथ लैब व पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को पांच हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में भुगतान करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल, एसएनएमएमसीएच के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत नर्सिंग छात्रओं की प्रतिनियुक्ति एसएनएमएमसीएच कैथ लैब व पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में की गई है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जाता है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने निर्णय लिया है कि तृतीय वर्ष की छात्रओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपये मानदेय के रूप में भुगतान डीएमएफटी या सीएसआर से किया जाएगा।

Share This Article