नई दिल्ली: अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे रहें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार स्टेट ऑफ इंडिया ने 30 लाख तक के होम लोन पर ब्याज दर 6.90% से घटाकर 6.70% कर दिया है।
वहीं 30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन पर ब्याज 6.90 प्रतिशत रहेगी और 75 लाख से अधिक के होम पर 7.05 इंटरेस्ट रेट लगेगा।
महिला ग्राहकों को बैंक से 0.05 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
एसबीआई कैलकुलेटर के अनुसार 15 साल तक के लिए गए 30 लाख के होम लोन पर पहले की ब्याज दर 6.95 प्रतिशत के अनुसार 26,881 रुपये की ईएमआई आती थी, लेकिन ब्याज दरों में कटौती की बाद अब इसमें गिरावट आएगी।
शनिवार को हुई एनाउंसमेंट के अनुसार अगर अब आप 15 साल के लिए 30 लाख रुपये होम लोन लेते हैं तो आपका ईएमआई 25,464 रुपये आएगा।
अगर यह राशि हम 15 साल (15×12×417) के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 75,060 रुपये की बचत होगी।
फीमेल कस्टमर 6.65 प्रतिशत की दर से 30 लाख रुपये होम लोन 15 साल के खरीदती हैं तो उन्हें मासिक ईएमआई 26,381 रुपये ही देनी होगी। और 15 साल में उन्हें 90,000 की बचत होगी।