रांची: जन शताब्दी और स्टील एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को छह मई से रद्द कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है अगर यही स्थिति रही तो ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला चलता रहेगा।
सूत्र बताते हैं कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड को तकरीबन दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन बंद करने की अनुशंसा करते हुए पत्र भेजा है।
रेलवे बोर्ड से जैसे-जैसे हरी झंडी मिलती जाएगी, ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
आदेश के अनुसार 02021-02022 हावड़ा से चलकर टाटानगर होते हुए बड़बिल को जाने वाली जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन, 02829-02830 हावड़ा टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस सहित हावड़ा से चलकर दीघा को जाने वाली 02257-02258 हावड़ा दीघा हावड़ा स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है।
इस ट्रेन के परिचालन को नौ मई से बंद किया जा रहा
हटिया से चलकर पुणो को जाने वाली 02849 हटिया पुणो स्पेशल ट्रेन को सात मई से जबकि पुणो हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन को नौ मई से बंद किया जा रहा है।
हालांकि इन ट्रेनों को रद्द करने के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।