सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड के ओड़गा में गुरुवार को सप्ताहिक बाजार में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया।
मेडीकल टीम द्वारा कोरोना जांच किया जा रहा था। 40-45 लोगों का आरटीपीसीआर के द्वारा कोरोना जांच के लिये सैंपल भी लिया गया।
लेकिन इसी बीच महिला ग्रुप तथा ग्रामीण उग्र हो गये। उग्र महिलाओं व ग्रामीणों ने विरोध करते हुये कोरोना जांच कराने तथा वैक्सीन लेने से साफ इंकार कर दिया।
प्रखंड प्रशासन को विरोध का दंश झेलना पड़ा। दो तीन घंटे तक प्रखंड प्रशासन को जनता का कोपभाजन बनना पड़ा।
मामले की सूचना के बाद बीडीओ विजय राजेश बरला तथा पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचे।
जनता को कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वे लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
कोरोना को हल्के में नहीं लेने का आग्रह किया। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों के विरोध करने पर जांच टीम वापस लौट गयी।
घटनास्थल से वापस लौट आए बीडीओ विजय राजेश बरला ने बताया कि ग्रामीणों को लोगों द्वारा उकसाने तथा बरगालाने का कार्य किया गया है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर जल्द ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।