रांची: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर एक इंसान किसी न किसी परेशानी से गुजार रहा है।
वहीं रांची के सदर अस्पताल की समस्या कुछ अलग ही है, जो की कम नहीं हो रही है।
यहां कभी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है, तो कभी मरीजों के कारण प्रबंधन को परेशानी हो रही है।
सदर अस्पताल से ठीक होकर जा रहे कई मरीज अपने साथ ऑक्सीजन में लगने वाले फ्लोमीटर भी ले जा रहे हैं।
सदर में प्रतिनियुक्त एक अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 35 फ्लोमीटर लेकर मरीज अपने घर चले गये हैं।
बता दें कि मरीज जब भर्ती होते हैं तब मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जरूरी पड़ने वाले सभी किट सदर अस्पताल से मुहैया कराया जाता है।
सदर में एक सप्ताह पहले ऑक्सीजन फ्लोमीटर कम पड़ने लगे थे, जिसके बाद प्रबंधन ने मंगाया था।
अगर मरीज ऐसे ही अपने साथ लेकर जाते रहे तो फिर से यह समस्या आ सकती है।
मरीजों को बार-बार खुद से ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के दौरान फ्लोमीटर खोलना आ गया था, इसलिये उन्हें ले जाने में कोई समस्या नहीं हो रही है।