रांची: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की ओर से शनिवार को एक आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।
जिस क्रम में स्वास्थ्य विभाग के स्तर से विभिन्न विषयों पर त्वरित कार्यवाई किए जाने की नितांत आवश्यकता है।
उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में विभाग के अंतर्गत समस्त कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे तथा सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का तत्परतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
यदि किसी पदाधिकारी, कर्मचारी को अवकाश उपभोग करने की आवश्यकता हो तो ऐसे पदाधिकारी, कर्मी अपने वरीय पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश का उपभोग करेंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।