लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत बालू बालू गांव के बहेरा टोला में रविवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
मृतक तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। मृत बच्चों में बहेरा टोला निवासी राजेश प्रजापति का पुत्र पंकज प्रजापति (8) तथा पुत्र चंदन प्रजापति (10) और संतोष प्रजापति का पुत्र रूपेश प्रजापति। (13) शामिल हैl
जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे परिवार को बिना बताए नहाने के लिए तालाब में चले गए थे। मृतकों में से दो सगे भाई हैं।
नहाने के क्रम में वे लोग मछली पकड़ने लगे। इसी दौरान पंकज प्रजापति पहले तालाब में डूबा।
जिसे बचाने गया चंदन प्रजापति भी डूब गया। दोनों ही बच्चों को डूबते देख रुपेश प्रजापति भी तालाब में गया और वह भी डूब गया।
इधर तीनों बच्चों को डूबता देख वहां खड़े अन्य बच्चे हल्ला मचाए।
परंतु जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचकर बच्चों को तालाब से बाहर निकाला तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गई थी।
इधर इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वही मामले की जानकारी बालूमाथ पुलिस को दे दी गई है।