सिमडेगा: पुलिस ने अप्रैल और मई माह में 155500 रुपये जुर्माना वसूला है। यह जानकारी एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने दी।
एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं करने और बिना मास्क घरों से निकलने पर अप्रैल माह में 251 लोगों से 125500 का जुर्माना वसूला गया।
वहीं, 8 मई तक कुल 60 लोगों से 30000 जुर्माना वसूला जा चुका है।
एसपी ने बताया कि बिना मास्क घरों से निकलने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एसपी डॉ शम्स तबरेज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों से आह्वान किया है कि वे लोग कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अपने घरों में ही रहे।
बिना आवश्यक कामों से घरों से ना निकले। घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। ऐसा करने से व्यक्ति स्वयं और उसके परिवार सुरक्षित रहेगा।
कोरोना की संक्रमण की कड़ी को तोड़ना बहुत ही आवश्यक है।
इसमें आम लोग सहभागी बन सकते हैं। आम लोगों के प्रयास से ही जिले को कोरोना मुक्त बनाया जा सकता है।