नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना प्रबंधन से जुड़े मामले की सुनवाई सोमवार को टाल दी है। बेंच के सदस्य जस्टिस रविंद्र भट्ट ने कहा कि कंट्रोल रूम के सिस्टम में आज काफी समस्या है।
सुनवाई से पहले हमें केंद्र सरकार का देर रात दाखिल हुआ हलफनामा भी पढ़ना है। इसलिए हम तीनों जजों ने आपस में बात कर 13 मई की तारीख तय की है।
सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि सॉलिसीटर जनरल, मुझे आपका हलफनामा देर रात मिला है।
मैं पढ़ नहीं पाया। मेरे साथी जजों को सुबह मिला है। तब सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था माफी चाहता हूं।
तब कोर्ट ने कहा था कि अखबार में छपा है हलफनामे का ब्यौरा। मैंने वहीं पढ़कर मुख्य बातों की जानकारी ली। सुनवाई के दौरान तकनीकी खराबी आई।
बेंच के 2 जज कनेक्टेड नहीं पाए। एएसजी ऐश्वर्या भाटी और सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस सुनवाई का लिंक ज़्यादा लोगों को देने की ज़रूरत है।
50 से ज़्यादा पार्टी है। सिर्फ 200 लिंक हैं। कपिल सिब्बल जैसे बड़े वकील समेत कई याचिकाकर्ता भी जुड़ नहीं पा रहे हैं।