मुंबई: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। दूसरी लहर में बहुत सारे लोगों ने अपने जानने वाले और नजदीकी लोगों को खो दिया है।
इस लहर में प्रियंका चोपड़ा की कजिन अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने पिछले 10 दिनों में अपने परिवार के 2 सदस्यों को खो दिया है।
मीरा चोपड़ा ने कहा उनके परिवार के लोगों की जान कोरोना ने नहीं बल्कि देश की कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली है।
मीरा चोपड़ा ने कहा मैंने अपने बहुत नजदीकी 2 कजिन को कोविड-19 से नहीं बल्कि ढह चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से खो दिया है।
मेरे पहले कजिन को लगभग 2 दिनों तक बेंगलुरु में आईसीयू बेड नहीं मिला और दूसरे का निधन अचानक ऑक्सीजन लेवल गिर जाने के कारण हुआ। मीरा के दोनों कजिन की उम्र 40 साल से कुछ ही ज्यादा थी।
उन्होंने कहा यह बेहद दुखद और निराशाजनक है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके।
मैं अभी भी लगातार डर में हूं कि आगे क्या होने वाला है। जिंदगी हाथों से फिसलती जा रही है। आप कोशिश करते हैं लेकिन कोई उपाय काम नहीं आ रहा है।
मीरा ने सरकार पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा पहली बार मुझे इतना गुस्सा आ रहा है, क्योंकि मुझे लग रहा है कि हमारा देश गड्ढे में चला गया है। हमें ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों और बेड का इंतजाम करना था।
सरकार को यह काम हमारे लिए करना चाहिए था, लेकिन वह अपने ही लोगों की जान बचाने में असफल रही है।
मीरा ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन लगाए जाने के बाद मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाना था, मगर कुछ भी नहीं किया गया, जिसका नतीजा कोविड की दूसरी लहर के रूप में झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा वायरस हमेशा और ज्यादा मजबूत होकर लौटकर आते हैं।
हमें हर समय मास्क पहनने की और लंबे समय तक भीड़ में नहीं जाने की जरूरत है। यह कोई मजाक नहीं है, हम चारों ओर लोगों को मरते देख रहे हैं।