रांची: साहिबगंज एसपी के अनुरंजन किस्पोट्टा के निर्देश पर डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा सोमवार को मृत थाना प्रभारी रुपा तिर्की के रातू स्थित घर पहुंचे। वहां उन्होंने पीड़ित परिवार का बयान कलमबंद किया।
इस दौरान परिजनों ने उनके समक्ष गुस्से और गम का इजहार किया। साथ ही आस-पास के लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई।
मौके पर डीएसपी ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
साथ ही लोगों को बताया कि मामले में एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन लोग इससे संतुष्ट नहीं दिखे।
ग्रामीण रुपा की हत्या कर शव को लटकाने की बात कर रहे थे। इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलु की बारिकी से गहन जांच कर रही है।
डीएसपी ने कहा कि अनुसंधान में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जायेगी।
मृतका के पिता देवानंद तिर्की, मां पदमावती उरांव सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने डीएसपी से कई सवाल किये।
जैसे ही वह बाहर निकले वहां मौजूद लोगों का उन्हें विरोध करना पड़ा।
लोग एसआइटी जांच को खारिज कर सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
विरोध करने वाले लोगों में पूर्व प्रमुख सीमा देवी, आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय प्रवक्ता सुमित उरांव, पूर्व जिप अध्यक्ष अमर उरांव सहित कई लोग शामिल थे।
मौके पर रातू थानेदार राजीव रंजन लाल भी मौजूद थे।