धनबाद: एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे गुप्त सूचना के आधार पर राजगंज बाजार स्थित पवन वस्त्रालय में छापेमारी कर दुकान संचालक के पुत्र समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, दुकान का संचालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
बताया गया है कि मिली सूचनाओं के आधार पर आज एसडीएम धनबाद सुरेंद्र कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर उक्त दुकान में छापा मारने पहुंचे। दुकान का नजारा चौकाने वाला था।
दुकान में करीब 70 ग्राहक बेधड़क कपड़ो की खरीदारी करने में व्यस्त थे।
इस दौरान न तो कोई शारीरिक दूरी का पालन कर रहा था और न ही कइयों ने मास्क ही लगा रखा था।
इतना ही नही ग्राहकों के साथ कई बच्चे भी दुकान में मौजूद थे। सरकार के तमाम गाइडलाइन को धत्ता बताते हुए दुकान संचालक खुलेआम कोरोना को आमंत्रण देता दिखाई दे रहा था।
इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसे देख दुकान संचालक पवन अग्रवाल दुकान का शटर आगे से गिराकर पीछे के रास्ते से फरार हो गया।
वहीं, पुलिस ने दुकान संचालक के पुत्र आकाश अग्रवाल एवं एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि तोपचांची बीडीओ केके बेसरा की लिखित शिकायत पर धरे गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।