जमशेदपुर: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ओएलएक्स पर खरीदारी एक शख्स को इतनी महंगी पड़ी को कार गंवाने के साथ ही उसे अब बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी मिल रही है।
कार बेचने वाले की तस्वीरें मस्जिद से कुछ दूरी पर लगे सीटीटीवी में कैद हुई हैं।
मो. महबूब ने इनोवा कार के मालिक गोपाल घोष को बंगाल में फोन किया, लेकिन उन्होंने गाड़ी लौटाने के बजाय बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली।
मामले में टेल्को बारीनगर के मो. महबूब अंसारी ने टेल्को थाना में बंगाल 24 परगना निवासी गोपाल घोष, बीसू घोष व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
क्या है मामला
दर्ज मामले के अनुसार, मो. महबूब टाटा मोटर्स में सुरक्षा विभाग में काम करते हैं। उन्होंने ओएलएक्स पर बंगाल नंबर की कार का विज्ञापन देखा, जिसकी कीमत तीन लाख रुपए रखी थी।
फोन पर बात होने के बाद सात मई को वो इनोवा खरीदने के लिए बंगाल पहुंचे।
उन्हें 24 परगना के एक मैदान में इनोवा कार मालिक गोपाल घोष ने दिखाई। 2.40 लाख रुपए में सौदा तय होने के बाद मो. महबूब कार खरीदकर ले आए।
इस दौरान गोपाल ने उन्हें कार की एक चाबी दी व कहा कि दूसरी चाबी उनके पास नहीं है।
इसके बाद वे दस्तावेज व इनोवा लेकर शाम छह बजे बारीनगर पहुंचे।
यहां मस्जिद के पास कार खड़ी कर चले गए। रात 12 बजे के लगभग उनकी इनोवा को उसके मालिक व अन्य ने गायब कर दी।