कोडरमा: जिले के जयनगर थाना अंतर्गत डुमरी निवासी जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी के ससुर सुभाष चंद्र यादव ने जयनगर थाना में एक आवेदन देकर पूर्व जिप सदस्य सह राजद नेता बासुदेव यादव सहित उनके भाईयों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि 11 मई की संध्या 6 बजे वह अपने घर के आंगन में बैठे थे।
इसी दौरान हरवो हथियार से लैस बासुदेव यादव, रामावतार यादव पुत्र स्व. नूनू यादव, निलेश कुमार यादव पुत्र रामावतार यादव, देवानंद यादव पुत्र पोखन यादव उसके घर पहुंचे और जान से मारने की नियत से बासुदेव यादव ने रॉड से वार कर उन्हें घायल कर दिया।
बीच बचाव करने आये उसके भाई महेश यादव को रामावतार यादव ने लाठी से वार कर घायल कर दिया। झगडे की आवाज सुन जब उसका पुत्र सुनील यादव उन्हें बचाने आया तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की।
इस संबंध में थाना कांड संख्या 103/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, दूसरे पक्ष के बासुदेव यादव ने भी थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि उनकी छोटे भाई की पत्नी गोतिया के यहां से भोज खाकर लौट रही थी।
इसी दौरान राजदेव रविदास पुत्र सरयु दास व संदीप यादव पुत्र सुभाष यादव दोनों ने गलत नियत से छेडखानी की जिससे वह जमीन पर गिर कर अर्धनग्न हो गयी।
जानकारी मिलने पर पंचायत करने की बात तय हुई। मगर 11 मई को जब वे घर लौट रहे थे तो संदीप यादव व राजदेव दास ने डुमरी गांव के पास मोटर साईकिल रोक कर कहा कि रंगबाज हो गये है।
इस दौरान सुभाष यादव, महेश यादव पुत्र स्व. लाटो यादव, अनिल यादव पुत्र ईश्वर यादव ने हरवो हथियार से लैस होकर तलवार से उन पर वार कर दिया जिससे वह घायल हो गए।
उनके भाई विनोद यादव जब बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव व दूसरे पक्ष से सुनील यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।