घाटशिला: केरा गांव में एक विवाहित महिला को उसके बच्चे समेत भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है।
विवाहित महिला और बच्चे को भगाने का आरोप गांव के ही विजय साहू नामक युवक पर लगा है।
इस मामले को लेकर महिला के पति आलोक ज्योतिषी ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज की है और आरोपित विजय साहू पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नौ मई की रात को केरा गांव में रहने वाले आलोक ज्योतिषी किसी विवाह समारोह में कैटरिंग का काम करने गए थे।
विवाह समारोह से वापस लौटे तो घर में पत्नी लतिका ज्योतिषी और बेटा साकेत ज्योतिषी को लापता पाया। काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी और बेटा नहीं मिला।
उन्हें गांव के लोगों से जानकारी मिली की उनकी पत्नी और बच्चे को विजय साहू नामक युवक भगा ले गया है।
विजय साहू के घर जाकर तलाश की गयी तो विजय साहू भी घर से फरार था।
अलोक ज्योतिषी के मुताबिक उनकी पत्नी और बच्चे को विजय साहू ओडिशा ले गया है और वहां किसी गांव में दोनों को छिपाकर रखा है।
पति के मुताबिक पत्नी घर से सोने गहने व कैश लेकर फरार हो गयी है।
इधर पुलिस ने आरोपित विजय साहू के भाई अजय साहू को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
अलोक ज्योतिषी ने बताया कि विजय साहू केरा गांव में अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता था।
बीते साल इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अलोक ज्योतिषी की मानें तो पत्नी की तलाश में कहीं से मदद नहीं मिल रही है।
पुलिस अलोक को ही पत्नी व बच्चे की तलाश करने को कह रही है पत्नी के मायके वाले भी अलोक को ही इस मामले में दोषी करार देकर उन्हें ढूंढ निकालने का दबाव डाल रही है।