रांची: रांची के सांसद संजय सेठ शुक्रवार को शहर के संत जेवियर स्कूल सहित रांची के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में पहुंचे।
वे लोगों से मिले और टीकाकरण से जुड़ी टीमों से मिलकर व्यवस्था की जानकारी ली।
सांसद सेठ ने वहां टीका लेने आए युवाओं से बात की। टीका को लेकर युवाओं में उत्साह के साथ विश्वास था।
सांसद ने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब टीका अवश्य लगवाएं।
खुद को कोरोना से सुरक्षित करें और परिवार को भी सुरक्षित रखें। सांसद ने सभी टीकाकरण कार्य में लगे डॉक्टर, नर्स के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे प्रशासन का भी दिल से आभार जताया।