गढ़वा: जिले के केतार थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता से दुष्कर्म किए जाने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
पुलिस पीड़िता की शिकायत के आलोक में आरोपित मुकुंदपुर गांव निवासी गोपाल साह को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। थाना प्रभारी
संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आलोक में धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गोपाल साह अपने घर से एक किलोमीटर दूर भैंस चराने गया था।
वहां से लौटते समय उसने विवाहिता को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग निकला।
पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।
इसके बाद लोगों की मदद से पीड़िता ने केतार थाने में इसकी लिखित शिकायत की।
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है।