रांची: रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि राज्य सरकार टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करे।
विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि पूरे राज्य में लगभग 490 केन्द्र 18 से 44 बर्ष के लिए बनाये गए हैं जो झारखण्ड की आबादी के अनुसार अपर्याप्त है।
झारखण्ड में लगभग दो करोड़ युवाओं की आबादी है।
अगर उस हिसाब से आकलन करेंगे तो टीकाकरण का कार्य लगभग एक साल में भी पूरा नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि तबतक संक्रमण पूरे राज्य के कोने कोने में फ़ैल जायेगा।
जिसपर अंकुश लगाने और संक्रमण पर लगाम लगाने में मुश्किल आएगी।
इसलिए टीकाकरण में तेजी लाने के लिए पर्याप्त मात्रा में टीकाकरण केंद्र खोला जाये एवं जल्द से जल्द टीकाकरण कर झारखण्ड को कोविड 19 से मुक्त किया जाये।टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ने से अधिक से अधिक युवा लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।