देवघर: स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को डीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की।
मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाईक एम्बूलेंस की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने वर्तमान में कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है, जब लोगों को ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
ऐसी परिस्थितियों में अब लोगों की सुविधा हेतु बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।