पाकुड़: जिले में कोरोना को मात देने वालों की संख्या तीसरे दिन भी जारी रही। शनिवार को जिले में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
जबकि 191 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि फिलवक्त जिले में कुल सक्रिय मामले 186 हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सैंपल्स संग्रहण के साथ ही टीकाकरण की रफ्तार में भी तेजी आई है।
18 व उससे उपर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके 859 लोगों ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुँच कर टीका लिया।
जबकि एक सप्ताह पहले तक रोजाना बमुश्किल डेढ़ सौ लोगों का ही जिले में टीकाकरण हो पाता था।
उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में सैंपल्स संग्रहण व टीकाकरण दोनों और तेज होंगे।