पाकुड़: हिरणपुर के तोड़ाई में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में शनिवार को पश्चिम बंगाल के लोगों को भी वैक्सिन दे दिया गया।
इस संबंध में वहां तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने ऐसा भूलवश किए जाने की बात कही है।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर मिहिर कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य से बाहर के लोगों को किसी भी सूरत में वैक्सिन न देने का निर्देश दे दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 14 अप्रैल से ऑनलाइन निबंधित 18 व उससे उपर के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है,जिसका फायदा जिले से सटे पश्चिम बंगाल के लोग भी उठा रहे हैं।
शनिवार को तोड़ाई टीकाकरण केंद्र पर पश्चिम बंगाल के मालदा के तीन लोगों के टीकाकरण की सूची वहां मौजूद रजिस्टर में दर्ज है।