देवघर: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन डीसी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव, जागरूकता के साथ नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को खुद की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखने की हिदायत दी।
उपायुक्त ने प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जनप्रतिनिधियों, पंचायत के प्रबुद्ध लोग, अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को जोड़कर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि जिले के सभी पंचायत के गांव को “सुरक्षित गांव हमर गांव” बनाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया है कि संक्रमण के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार 27 मई के पूर्वाहन 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने की घोषणा की गई है।
ऐसे में कड़ाई के साथ नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि कड़ाई से नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा किया जा सके।