रामगढ़: जिले का 70 फ़ीसदी क्षेत्र सीसीएल के खदानों से घिरा हुआ है। सीसीएल कर्मचारियों की बड़ी संख्या इस जिले में रहती है।
राज्य सरकार ने लॉकडाउन में ई-पास की व्यवस्था शुरू की तो सीसीएल के कर्मचारियों को पहले दिन ही काफी दिक्कत हुई।
लेकिन इसका हल पुलिस प्रशासन ने निकाल लिया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीसीएल कर्मचारी ई पास की जगह सीसीएल का आई कार्ड इस्तेमाल करें।
उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
रविवार को भुरकुंडा ओपी प्रभारी अखिलेश चौबे ने भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह से कहा कि सीसीएल के आई कार्ड पर कर्मचारियों को उनके कार्य स्थल पर जाने से कोई नहीं रोकेगा।
परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह ने बताया कि माइंस में कार्य करने वाले ऐसे बहुत सारे कर्मचारी हैं जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते।
ऐसी स्थिति में वे ई-पास नहीं बनवा पाएंगे।
कोलफील्ड मजदूर यूनियन के भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह ने कहा कि माइंस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए हर दिन पास निकालना संभव नहीं है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन के द्वारा हल निकाले जाने की सराहना की है। इससे मजदूरों की समस्या हल हो जाएगी।