देवघर: गिरिडीह-मधुपुर मुख्य सड़क के सेठ विला सपहा के पास करीब 32 वर्षीय युवक इख़लाक़ हुसैन की दर्दनाक मौत सड़क दुर्घटना में हो गई।
मौके पर स्थित ग्रामीणों का कहना हैं कि इख़लाक़ बेलपाडा के हीना हॉस्पिटल से अपने घर बड़ा नारायणपुर बाईक से लौट रहा था।
इसी दौरान गिरिडीह के रास्ते तेज रफ्तार में आ रही एक सफेद रंग के वाहन ने इख़लाक़ को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी की मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के अल्पसख्यक कल्याण सह पर्यटन युवा कला संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल हसन सेठ बिल्ला पहुंचे।
मंत्री हफीजुल हसन ने मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन को अविलंब दोषी को पकड़ने की बात कही।
साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की बात कही। घटना स्थल पर मधुपुर पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज कुमार मल्लिक पहुंचे गए हैं।
समाचार लिखे जाने तक मामला काफी गम्भीर रूप अख्तियार करता जा रहा है।बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग भी लगा दिया है।