मेदिनीनगर: जिला अंतर्गत नावा बाजार स्थित पंडवा मोड़ से जितेंद्र विश्वकर्मा (26) को देसी कट्टा पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी लालजी यादव ने बताया कि सोमवार के देर शाम पड़वा मोड़ के पास देसी कट्टा पिस्तौल के साथ संदिग्ध अवस्था में जितेंद्र विश्वकर्मा घुम रहा था ।
इस बीच नावा बाजार पुलिस ने जितेंद्र को पंडवा मोड़ से गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।