गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर चतरो बजरंग मोड़ के समीप टैंकर के चपेट में बाइक सवार आ गया।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैै।
मृतक की पहचान सिरसिया गांव के मनीष सिन्हा के रूप में किया गया है, जो दवा कंपनी में एमआर का काम करता था।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और घायल व्यक्ति को आनन-फानन में चतरो स्थिति निजी अस्पताल पहुंचाया।
घायल व्यक्ति का नाम पंकज यादव है। वह मकतपुर का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार और टैंकर दोनों एक ही छोर से चतरो मंडी की ओर प्रवेश कर रहा था।.
इसी दौरान टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।. बाइक पर सवार एक व्यक्ति टैंकर के पहिया के नीचे आ गया और कुचलते हुए टैंकर भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय थाने के प्रभारी संतोष कुमार मंडल और इंसेक्टर परमेश्वर लेयांगी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टैंकर की पहचान को लेकर जांच शुरू कर दी।