रांची: वैक्सीन सेंटर पर दिव्यांगों को वैक्सीनेशन में हो रही परेशानी को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
इसमें दिव्यांगजनों ने वैक्सीन सेंटर्स पर उनके लिए प्राथमिकता के आधार पर सुविधा देने की अपील की है, ताकि उन्हें वहां परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
झारखंड दिव्यांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने झारखंड उच्च न्यायालय में इसे लेकर जनहित याचिका दायर की है।
प्रार्थी ने अपनी याचिका में कहा है कि वैक्सीन एप्प से रजिस्ट्रेशन करना दृष्टिबाधितों के लिए संभव नहीं है।
ऐसे में दृष्टिबाधितों को वैक्सीन लेने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि वैक्सीनेशन सेंटर पूर्णत: बाधारहित हों।
जहां पर दिव्यांगों को आसानी से वैक्सीन लगायी जाये। वैक्सीन एप्प को सर्व सुगम बनाया जाए, ताकि दृष्टिबाधित व्यक्ति भी उपयोग कर सकें।