रांची: प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने कोविड-19 वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण का काम प्रभावित होने पर चिंता व्यक्त की है।
प्रवक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से तत्काल इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
प्रवक्ताओं ने कोविड-19 वैक्सीन की कमी के कारण बंद हो रहे कई टीकाकरण केंद्रों पर भी चिंता जताते हुए बुधवार को कहा कि लोगों को ऑक्सीजन, बेड वेंटिलेंटर, दवा तक मुहैय्या कराने में नाकाम रही केंद्र की भाजपा सरकार लोगों की मदद कर रही कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही है।
इसी कड़ी में एक फर्जी टूल किट लेकर आयी है। लेकिन पार्टी को बदनाम करने और साजिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
निरंतर कोरोना संक्रमित मिल रहे है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार झारखंड समेत देशभर में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रही है।
कोवैक्सीन की कमी के कारण हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची, धनबाद और बोकारो सहित कई जिलों में विभिन्न टीकाकरण केंद्रों को अभी बंद कर दिया जा रहा है।
अधिकांश जिलों में वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या पहले से कम कर दी गयी है, यह चिंता का विषय है।
कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना के तीसरे वेब के आने की भी आशंका जतायी है और इससे निपटने में वैक्सीनेशन ही सशक्त माध्यम था, लेकिन केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है।
प्रवक्ताओं ने कहा कि वैक्सीनेशन की गस्ती आज इतनी धीमी हो गयी है, जो रफ्तार प्रतिदिन अप्रैल के माध्यम में उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है वहीं अब 15 मई को यह आंकड़ा गिरकर फिर निचले स्तर पर आ पहुंचा है।