मेदिनीनगर: ज़िले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतबरवा निवासी सुनील कुमार का 16 वर्षीय पुत्र प्राज्जवल कुमार का शव गुरुवार को अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे झूलता हुआ मिला।
घटना की सूचना पाकर सतबरवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भेजा।
पुलिस के अनुसार को पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि हत्या या आत्महत्या का मामला है।
पुलिस केे मृतक केे परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक की हुई मौत के बारे में जानकारी नहीं दी जा सकी है। पुलिस अनुसंधान में जुट चुकी है।