दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र स्थित बगझोपा गांव से रौंगटे खड़ी करने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां रात के अंधेरे में एक सिरफिरा आशिक युवती को अगवा करने उसके घर आ धमका।
वहीं, मां ने जब युवक का विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी।
युवती की मां की हत्या करने के बाद युवक वहां से फरार हो गया।
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। आरोपी संजीत बांका (बिहार) का रहने वाला है।
क्या है मामला
मृतका की पहचान सिंधु देवी के रूप में की गई।
सिंधु देवी अपनी दो बेटियों के साथ घर की छत पर सोई हुई थी।
इसी बीच आरोपी संजीत कुमार छत पर पहुंच गया।
सो रही बेटी को जबरन उठाकर अपने साथ ले जाने लगा।
इसी बीच शोर सुन सिंधु देवी की नींद खुली तो उसने भी शोर मचाना शुरू कर दिया।
इस पर संजीत ने सिंधु देवी पर धारदार हथियार से वार कर भाग निकला।
महिला को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया पर उसकी मौत हो गई।