खूंटी: सिक्खों के गुरु गुरु नानकदेव जी का 551वां जन्मोत्सव साेमवार को मनाया गया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ 94वीं बटालियन के कैंप में स्थित गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह अरदास के साथ हुई। अरदास कर हर वर्ग व समाज के लोेगों की सुख शांति कायम रहने की कामना की गई।
इसके बाद ग्रंथी निर्मल सिंह ने सुखमनी साहेब का पाठ कराया।
उन्होंने बताया कि गुरु नानकदेव जी का जन्म 29 नवंबर 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था।
इसलिए हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानकदेव जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
दोपहर को लंगर भोग का आयोजन किया गया। इसमें सीआरपीएफ जवानों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कमांडेंट राधेश्याम सिंहए उप कमांडेंट अनूप कुमार सिन्हाए उप कमांडेंट आरपी यादवए इंस्पेक्टर एमण् कृष्ण कुमार एवं सूबेदार मेजर आनन्द प्रकाश कुूल्लू आदि का योगदान रहा।