गिरिड़ीह: ट्रक चोरी के मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपित दीपक दास को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार किया है।
आरोपित को दबोचने के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया। केस के अनुसंधानकर्ता श्रवण सिंह ने आरोपित दीपक दास को धनबाद के बरोरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
हालांकि पुलिस को देखने के बाद आरोपित फरार होने का प्रयास किया लेकिन आरोपित को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोहनपुर से पांच साल पहले बर्मन फैक्ट्री सप्लाॅयर के ट्रक को चोरी कर लिया गया था।
घटना के बाद भुक्तभोगी मालिक बर्मन ने मुफ्फसिल थाना में ट्रक चोरी का केस भी दर्ज कराया था।
जांच के क्रम में चोरी करने वालों में चालक की भूमिका जहां महत्पूर्ण रहा था। वहीं धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के बरोरा के मोहनपुर निवासी दीपक दास भी चोरी कराने में शामिल था।
पुलिस ने चालक के निशानदेही पर ट्रक को धनबाद से बरामद करने में सफलता पाया था। वहीं चालक ने पूछताछ के दौरान बरोरा निवासी दीपक दास की संलिप्तता बताया।
इस बीच केस दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। लेकिन पांच सालों बाद मिले गुप्त सूचना के आधार पर अनुसंधानकर्ता श्रवण कुमार ने दुसरे आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।