लोहरदगा: जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी पडने लगी है। सिविल सर्जन डा.बिजय कुमार ने बताया कि लोहरदगा जिला में गुरूवार को कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।
साथ ही कुल 155 लोग होम आइसोलेशन के दस दिवसीय डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत ठीक भी हुए। 49 पॉजिटिव मामलों में से आरएटी से 29 और ट्रू नेट से 20 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।
जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 536 हो गई है।