रांची में मिला था संदिग्ध सामान, जानें बम निरोधक दस्ते की जांच में क्या निकला

Digital News
1 Min Read

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के उपायुक्त आवास के दीवार के पास से एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोरहाबादी जाने वाली सड़क में वाहनों का परिचालन रोक दिया।

आशंका जतायी जा रही थी कि संदिग्ध वस्तु बम भी हो सकता है।

इसके बाद आसपास के इलाके को खाली करवा कर वाहनों के परिचालन को रोक कर बम निरोधक दस्ता(बीडीएस) की टीम को मौके पर बुलाया गया।

बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो पता चला कि उसमें बैट्री का चार्जर था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय से यह सूचना दी गई कि उपायुक्त आवास के बाहर लाल रंग के थैले में एक संदिग्ध वस्तु रखा है।बैग से दो प्लग भी निकले हुए हैं।

इसकी जांच कराई जाए। उसके बाद लालपुर थाना प्रभारी ने झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते को बुलाया जांच के बाद मामला स्पष्ट हुआ और वह बड़े बैटरी का चार्जर निकला।

Share This Article