धनबाद: पीट वाटर कनेक्शन डायवर्सन को लेकर शनिवार को धनबाद के झरिया में दो मोहल्ले के लोगों में जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई, जिसमें दोनों ओर से 12 लोग घायल हो गए है। फिलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस कैम्प की हुई है।
बताया गया है कि लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना में पीट वाटर कनेक्शन डायवर्सन को लेकर पास के ही दो मोहल्ले के लोग आपस में भिड़ गए।
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए।
दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे, ईंट और पत्थरों हमला कर दिया, जिससे दोनों तरफ के करीब 12 लोग घायल हो गए है।
वहीं, घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
फिलहाल दोनों ओर से तनाव व्याप्त है। हालात को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।