रांची: बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। अनूप सिंह ने मुख्यमंत्री को पांच लाख का ड्राफ्ट सौंपा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों प्रेस क्लब को यह चेक सौंपा जाएगा।
जिन पत्रकारों की कोरोना से मौत हो गई है उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह अपने पिता और पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर हमने यह मदद पहुंचाने का काम किया है।
पत्रकारों की मदद के लिए और कई लोग आगे आए ताकि उचित मदद मिल सके।