मेदिनीनगर: हैदरनगर थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्त ने शनिवार को सूचना के आधार पर हैदरनगर थाना के कबरा कला सोन नदी घाट पर पहुंचे।
वहां बिहार से झारखंड में गुप्त रूप से राजगीरों को पार करने का मामला प्रकाश में आया।
इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत नौहट्टा थाना के बान्दु घाट से नाविकों द्वारा पुराने घाट से निचले भाग में नाव लगाकर राहगीरों को पार किया जा रहा है।
थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि कबरा घाट के संचालक को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नाव चलाने की सूचना मिली तो दोनों घाटों के नाविक पर अब प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सुबह से ही नाविकों को झारखंड में घुसने पर गिरफ्तार करने के लिए चार-पांच घंटा इंतजार किया।
लेकिन नाविकों को पुलिस की आने की सूचना मिल जाने के कारण राहगीरों को पार नहीं कर सके। उनके द्वारा इस संबंध में नौहट्टा पुलिस को सूचित किया गया है।