देवघर: शहर में उच्चकों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि ये पुलिस को खुली चुनौती देने से नहीं चूक रहे हैं।
ऐसी ही एक घटना नगर थाना क्षेत्र के सलोना टांड़ मोहल्ले के समीप शनिवार को हुुई।
सलोना टांड़ मोहल्ले के एक मजदूर पवन कुमार पासी अपने काम से खाना खाने अपना घर आया था।
खाना खाकर वे वापस अपने काम पर जा रहा था तभी सलोना टांड़ नीम पेड़ के समीप जैसे ही वह पहुंचा तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
वे मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने मदद करना उचित नही समझा तब तक वे आराम से गाड़ी से फरार हो गया।
तब उसने मामले की लिखित शिकायत नगर पुलिस को दी। नगर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।