लोहरदगा: जिले में रविवार को 28 कोरोना संक्रमित पाये गए। इनमें 14 पुरुष एवं 14 महिला हैं। रविवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई।
जिले में दस दिवसीय होम आइसोलेशन मे रह कर 62 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब सक्रिय मामले 460 रह गई है।
सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बताया कि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही कतई न बरतें।
कोरोना का संक्रमण अभी टला नहीं है।मास्क एवं दो गज की दूूूरी जरूरी है। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।