रांची: झारखंड में यस तूफान (YAAS Cyclone) की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए रांची रेलवे (Ranchi Railways) ने कुल 7 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
चक्रवाती तूफान यास की आशंका को देखते हुए रांची रेल मंडल से खुलने वाली-होकर चलने वाली सात ट्रेनों के अतिरिक्त निम्न चार ट्रेनें रद्द रहेंगी।
1) ट्रेन संख्या 02803 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 एवं दिनांक 26/05/2021 को राँची से रद्द रहेगी।
2) ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 एवं दिनांक 26/05/2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी।
3) ट्रेन संख्या 02896 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 26/05/2021 को राँची से रद्द रहेगी।
4) ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 26/05/2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी।
रद्द सात ट्रेनों की सूची
संख्या 08451 हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021, दिनांक 26/05/2021 एवं दिनांक 28/05/2021 को हटिया से रद्द रहेगी।
2) ट्रेन संख्या 08452 पूरी-हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021, दिनांक 26/05/2021 एवं दिनांक 27/05/2021 को पूरी से रद्द रहेगी।
3) ट्रेन संख्या 02814 आनंद विहार – भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24/05/2021 को आनंद विहार से रद्द रहेगी।
4) ट्रेन संख्या 02875 पूरी – आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 को पूरी से रद्द रहेगी ।
5) ट्रेन संख्या 02876 आनंद विहार – पूरी स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 को आनंद विहार से रद्द रहेगी।
6) ट्रेन संख्या 02823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी।
7) ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26/05/2021 को नई दिल्ली से रद्द रहेगी।