पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग की अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दोपहर 1:30 बजे लॉकडाउन थ्री Lockdown-03 की घोषणा कर दी।
यह 26 मई से लेकर एक जून तक के लिए प्रभावी रहेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि “लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है।
अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए यानी एक जून तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय किया गया है।
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच मई से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था।
आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।
उल्लेखनीय है कि पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि बिहार में लॉकडाउन के पॉजिटिव रिजल्ट को देखते सरकार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकती है।
सरकार इस पर पहले से विचार कर रही थी। पहली बार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन का एलान किया था।
फिर उसके बाद 10 दिन और बढ़ा कर इसे 16 से 25 मई तक किया गया।