रांची/बोकारो: अब शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को न्यूमोकोकल कन्जेगेटिव वैक्सीन देकर तीन बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
इसके लिए पीसीवी अर्थात न्यूमोकोकल कन्जेगेटिव वैक्सीन लांच हुई है।
इस टीका के लॉन्च होने से बच्चों निमोनिया सहित तीन गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
टीकाकरण के लिए शीघ्र ही जिला भर की एएनएम, जीएनएम को प्रशिक्षित किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार पाठक ने बताया कि इसे बच्चों नियमित टीकाकरण के साथ ही जोड़ा जा रहा है।
ताकि बच्चाें को तीन घातक बीमारियों से बचाया जा सकेगा। वर्तमान में इस टीकाकरण के नहीं होने से अधिकतर बच्चों की मौत निमोनिया, सेफ्टीसीमिया तथा मैनेनजाइटिस बीमारी से मौत हो जाती है।
तीनों टीके दिलाने होंगे
इस वैक्सीन से जिला में नियमित रूप से होने वाले टीकाकरण जैसे पेंटा वैलेंट, रोटा की तरह ही टीकाकरण होगा।
इसके लिए बच्चों को तीन टीकाकरण का कोर्स पूरा कराना होगा।
डेढ़ महीना, साढ़े तीन महीना और नौ महीना के अंतराल पर ही हर हाल में टीकाकरण कराना अनिवार्य होगा।
इस वैक्सीन को बच्चों में लगने के बाद बच्चों को तीन बीमारियों निमोनिया, सेफ्टीसीमिया तथा मैनेजाइटिस से निजात मिलेगी।
जिससे बच्चों की होने वाली मृत्युदर में 70 प्रतिशत की कमी आ जाएगी।