जामताड़ा: नारायणपुर एवं करमाटांड़ की पुलिस ने सोमवार को संयुक्त रूप से साइबर अपराध के 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से नकद सहित दो बाइक व दर्जनों मोबाइल सेट बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में लालटू घाटी (19), इकराम अंसारी (26), द्वारिका मंडल (28), पवन कुमार मंडल (20), धनेश्वर मंडल उर्फ तेजु मंडल, (42) घनश्याम मंडल (27), देवनारायण मंडल (44) व शाहबाज अंसारी (19) दीपक मंडल (18) जीतन दत्ता (27) शामिल हैं।
एसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कई ऐसे हैं, जिनका पूर्व से साइबर अपराध का रिकॉर्ड है।
इनके पास से 34 हजार से ज्यादा नकदी समेत नौ मोबाइल फोन और दर्जनों सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।