रांची: कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने की दिशा में सरकार को सहयोग करने के लिए राज्यवासी लगातार सामने आ रहे हैं।
इस सिलसिले में सेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सात पीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे।
मुख्यमंत्री ने विद्यालय के को इस सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितो के बेहतर उपचार में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना के प्रसार को रोकने पर सरकार का विशेष फोकस है। ऐसे में आपका यह सहयोग काफी मायने रखता है।
प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन आगे भी अपना पूरा सहयोग सरकार को करने के लिए तैयार है। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे भी मौजूद थे।