बगदाद में गठबंधन सेना के हवाई अड्डे पर हमला

Digital News
1 Min Read

बगदाद: इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में एक रॉकेट अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई अड्डे पर आ गिरा। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, एक कत्यूषा रॉकेट सोमवार दोपहर करीब 1.50 बजे अनबर प्रांत में अयन अल-असद एयर बेस के किनारे दागा गया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराक में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों के प्रवक्ता वेन मैरोटो ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हमले की जांच की जा रही है।

ऐन अल-असद एयर बेस, जिसे पहले अल-कादिसियाह एयर बेस के नाम से जाना जाता था, राजधानी बगदाद से लगभग 190 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

इराक भर में अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले इराकी सैन्य ठिकानों और बगदाद में अमेरिकी दूतावास को अक्सर मोर्टार और रॉकेट हमलों से निशाना बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article