धनबाद SDO ने छापामारी कर तीन पोकलेन मशीन किया जब्त

Digital News
2 Min Read

धनबाद: तोपचांची प्रखण्ड अंतर्गत हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अमलखोरी के एक पत्थर खदान में मंगलवार को धनबाद एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने छापामारी कर तीन पोकलेन मशीन जब्त कर लिया।

साथ ही दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इस दौरान खदान और लीज संबंधित कागजातों की भी मांग गई है।

अमलखोरी की रहने वाली जुही खातुन की शिकायत पर एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने यह छापेमारी किया है।

बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान तीन पोकलेन मशीनों को पत्थर खदान में मौजूद पाया। वहीं अचानक हुए इस कार्रवाई से खदान चलाने वाले एवं इससे संबंधित आस पास के लोगो में दहसत व्याप्त हो गया। ड्रिल करने वाले कई ट्रेक्टर वहां से फरार हो गए।

मौके से खदान मालिक डीहचंद मेहता के बेटे बीरेन्द्र मेहता एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर जमीन की मालकिन जुही खातुन ने बताया कि उसके पिता से डीहचंद मेहता ने क्रेसर लगाने के नाम पर जमीन लीज पर लिया था। लेकिन बाद में उसने इस जमीन में खुदाई कर पत्थर निकालने लगा, जिससे उसी पूरी जमीन ही बर्बाद हो गई।

उन्होंने कहा कि जमीन में खदान बन जाने से भविष्य में उक्त जमीन किसी इस्तेमाल के लायक भी नहीं रहा।

इस संबध में तोपचांची अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जमीन मालिक द्वारा एसडीओ धनबाद के पास शिकायत की गई थी जिसके आलोक में कार्रवाई की गई और लीज एवं जमीन संबंधित कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया।

गौरतलब है कि उक्त पत्थर खदान पारसनाथ पहाड़ की तलहटी में स्थित है। खदान में ड्रिल कर विस्फोट कराने के बाद पत्थर निकाला जाता है, जिसे वाईल्ड लाईफ को भी खतरा है।

इस जगह पर खदान स्थित है वह सरकारी नक्से में पारसनाथ पहाड के नीचे दर्शाया गया है, जहां विस्फोट करने की सरकार से मनाही है। बावजूद इसके ड्रिल कर विस्फोट करवाया जाता है।

Share This Article